उत्तराखंड : नए कोरोना संक्रमितो के मुकाबले चार गुना मरीज हुए रिकवर, कोई मौत नहीं

By: Ankur Sun, 11 July 2021 06:18:20

उत्तराखंड : नए कोरोना संक्रमितो के मुकाबले चार गुना मरीज हुए रिकवर, कोई मौत नहीं

बीते 24 घंटे में उत्तराखंड में कोरोना के सुखद आंकड़े सामने आए हैं जहां कोई मौत नहीं हुई जबकि रिकवर होने वाले मरीजों की संख्या संक्रमितो से चार गुना थी। बीते दिन शनिवार को 49 नए संक्रमित मिले हैं जबकि 200 मरीज रिकवर हुए हैं। इसके बाद प्रदेश में सक्रिय मामलों की संख्या घटकर 1165 पहुंच गई है। प्रदेश में अब तक कोरोना के कुल संक्रमितों की संख्या 341137 हो गई है। इनमें से 326651 लोग ठीक हो चुके हैं। प्रदेश में कोरोना के चलते अब तक कुल 7338 लोगों की जान जा चुकी है।

स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी बुलेटिन के अनुसार शनिवार को पिथौरागढ़ जिले में एक भी संक्रमित मरीज सामने नहीं आया है। वहीं, अल्मोड़ा में तीन, बागेश्वर और चंपावत में एक, चमोली में चार, देहरादून में 15, हरिद्वार और रुद्रप्रयाग में छह, नैनीताल में पांच, पौड़ी, टिहरी, ऊधमसिंह नगर और उत्तरकाशी में दो मामले सामने आए हैं।

ब्लैक फंगस के चार नए मामले, कोई मौत नहीं

प्रदेश में शनिवार को ब्लैक फंगस के चार नए मरीज मिले हैं, जबकि किसी मरीज की मौत नहीं हुई है। प्रदेश में कुल मरीजों की संख्या 522 है और 104 मरीजों की मौत हो चुकी है।

ये भी पढ़े :

# हिमाचल : नहीं थम रही कोरोना से होने वाली मौतें, मिले 133 नए संक्रमित

# गांव से चोरी हो रही थी बकरियां, एक युवक पर शक हुआ तो लोगों ने पहले पीटा, फिर प्राइवेट पार्ट में डाल दी लाल मिर्च

# राजस्थान में गहलोत सरकार ने खत्म किया वीकेंड कर्फ्यू, कल से सातों दिन खुलेंगे बाजार, जाने नई गाइडलाइन

# दिल्ली में पकड़ी गई 2500 करोड़ कीमत की 350 किलो हेरोइन, अबतक देश में मिली नशे की यह दूसरी सबसे बड़ी खेप

# भरतपुर : सलाखों के पीछे पहुंचा फर्जी फेसबुक आईडी बनाकर ठगी करने वाला आरोपी

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com